Home Blog Shinde group lok sabha candidate of south central mumbai Rahul Shivale on his election campaign .

Shinde group lok sabha candidate of south central mumbai Rahul Shivale on his election campaign .

0

: मुंबई देश का सबसे अमीर शहर है। यहां से लोकसभा सीटों पर आज परचे भरे गए। उद्धव गुट के अरविंद सावंत ने दक्षिण मुंबई से नामांकन किया तो दक्षिण मध्य मुंबयई से अनिल देसाई मैदान में उतर आए। उनका महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले से होगा मुक़ाबला।
[01/05, 3:06 AM] AR: नामांकनों के दौर में मुंबई से भी ख़ास तस्वीर आयी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा भरा तो उत्तर मध्य सीट से वर्षा गायकवाड़ ने नामांकन दाखिल किया. साथ रहीं चार साल से राजनीति से दूर रहीं प्रिया दत्त. चिलचिलाती धूप में निकले नामांकन जुलूस में समर्थकों का जोश देखने लायक़ था.
साल 2014 में राहुल शेवाले को 49.57 प्रतिशत वोट मिल थे तो वही एकनाथ गायकवाड को 31.59 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल शेवाले को 53.30 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं एकनाथ गायकवाड को 34.21 प्रतिशत वोटों में ही संतोष करना पड़ा था. धारावी रिडेवलपमेंट का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार यहां नहीं उतारा है बल्कि उद्धव गुट से अनिल देसाई मैदान में हैं. वर्षा गायकवाड को जगह न मिलने पर उम्मीदवार बने अनिल देसाई का यह पहला चुनाव है. इससे पहले वो राज्यसभा सांसद रह चुके हैं.

राज ठाकरे से भी समर्थन मांगने पहुंचे थे राहुल शेवाले
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महायुति के प्रत्याशी राहुल शेवाले मनसे चीफ राज ठाकरे से भी समर्थन मांगने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद राहुल शेवाले की तरफ से दावा भी किया गया था कि ठाकरे उनके समर्थन में वोट डालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मनसे का साथ मिलने से महायुति को ताकत मिली है.

अनिल देसाई की उम्मीदवारी पर खड़े किए थे सवाल
वहीं राहुल शेवाले ने दक्षिण मध्य मुंबई से चुनाव लड़ने पर अनिल देसाई पर सवाल भी खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि जो जहां से चुनाव लड़ते है उनका वहां का एक रेसिडेंशियल एड्रेस होना चाहिए. राहुल शेवाले ने कहा अनिल देसाई साउथ मुंबई में रहते हैं तो वे यहां से क्यों खड़े हैं.

बता दें कि महायुति की तरफ से मुंबई दक्षिण मध्य सीट से उम्मीदवार राहुल शेवाले सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल शेवाले ने नामांकन फॉर्म भरने के लिए निकलने से पहले घर के देव में कुलदैवत के दर्शन किए. वहीं उनकी पत्नी कामिनी राहुल शेवाले की ओर से आरती की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here