माहिम मखदूम शाह बाबा के 611 वें उर्स मुबारक में चादर शरीफ पेश की गई

0
8

मुंबई। मुंबई के माहिम में इन दिनों मखदूम शाह बाबा का 611 वां उर्स मुबारक चल रहा है। यहां उर्स के दौरान हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं और अपनी मुरादें पाते हैं। दरगाह शरीफ में उर्स की पहेली चादर मुंबई पुलिस की तरफ से परंपरागत चढ़ाई जाती है और मुंबई पुलिस द्वारा सलामी दी जाती है। उर्स के दौरान माहीम में मेला भी लगाया जाता है। मखदूम शाह बाबा दरगाह में मुंबई के अलावा कई शहरों से श्रद्धालुओं द्वारा चादर शरीफ भी चढ़ाई जाती है। इस मौके पर माहीम हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहैल खंडवानी के साथ दैनिक मुंबई हलचल के संपादक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद एस खान, फ्लोरियन फाउंडेशन के संस्थापक अर्चना जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संस्थापक डा अजय एल दुबे, जावेद पारिख,एंकर सिमरन आहूजा, पवन चौधरी, शाइस्ता अंसारी, कल्पेश मेहता, शेखर मोदी, सनम पठान, पुनित भाई, पूजा वर्मा, रिजवान बैग, समेत कई लोग मौजूद रहे और माहीम मखदुम शाह बाबा दरगाह में चादर शरीफ पेश की गई, और दुआएं मांगी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here