पसमांदा मुस्लिम समाज में महा विकास अघड़ी को लेकर फैला आक्रोश

0
815

पसमांदा मुस्लिम ओबीसी समाज महाराष्ट्र की एक बैठक मुंबई में हुई जिसकी अध्यक्षता आरिफ अली मंसूरी और शौकत भाई तंबोली ने की जिसमें सभी ओबीसी समाज के मुस्लिम नेता मौजूद रहे आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऊपर मंथन किया गया सभी समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे और महा विकास अघड़ी से मांग की गई महाराष्ट्र में ओबीसी मुस्लिम को उनके हक की हिस्सेदारी विधानसभा चुनाव में दी जाए मुस्लिम समाज को कम से कम 45 विधानसभा में टिकट उनकी संख्या के हिसाब से और ओबीसी मुस्लिम समाज को कम से कम 25 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ना चाहिए ऐसी मांग महा विकास अघड़ी से रखी गई ओबीसी नेताओं ने आरोप लगाया के लोकसभा चुनाव में मुसलमान ने भर भर के वोट महा विकास अघड़ी को दिया यहां तक की वोट शिवसेना तक को दिया गया इस विश्वास पर के मुसलमान के जान माल की हिफाजत होगी लेकिन चुनाव आने के बाद महा विकास अघड़ी पूरी तरह से मुसलमान को खास तौर से पसमांदा मुसलमान को भूल गई है कोल्हापुर में जो पिछले दिनों घटना हुई उससे मुस्लिम समाज में बहुत आक्रोश है अगर महा विकास अघड़ी आने वाले विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज को पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं देती है तो ओबीसी नेताओं ने कहा हम किसी तीसरे विकल्प को समर्थन देने पर भी विचार कर सकते हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ अली मंसूरी और शौकत भाई तंबोली ने की मौजूद रहे हसीब नदफ, हाजी मुशीर अंसारी, हाजी कालीम मंसूरी, रियाज भाई सलमानी, नौशाद शीकलगर, शब्बीर मंसूरी, सिकंदर नदाफ, सलीम नदाफ urf DK, सादिक मंसूरी पर बड़ी संख्या में ओबीसी पसमांदा समाज के लोग-
नजमा खान कि रिपोर्ट: Mobile :9967499595

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here