पसमांदा मुस्लिम ओबीसी समाज महाराष्ट्र की एक बैठक मुंबई में हुई जिसकी अध्यक्षता आरिफ अली मंसूरी और शौकत भाई तंबोली ने की जिसमें सभी ओबीसी समाज के मुस्लिम नेता मौजूद रहे आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऊपर मंथन किया गया सभी समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे और महा विकास अघड़ी से मांग की गई महाराष्ट्र में ओबीसी मुस्लिम को उनके हक की हिस्सेदारी विधानसभा चुनाव में दी जाए मुस्लिम समाज को कम से कम 45 विधानसभा में टिकट उनकी संख्या के हिसाब से और ओबीसी मुस्लिम समाज को कम से कम 25 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ना चाहिए ऐसी मांग महा विकास अघड़ी से रखी गई ओबीसी नेताओं ने आरोप लगाया के लोकसभा चुनाव में मुसलमान ने भर भर के वोट महा विकास अघड़ी को दिया यहां तक की वोट शिवसेना तक को दिया गया इस विश्वास पर के मुसलमान के जान माल की हिफाजत होगी लेकिन चुनाव आने के बाद महा विकास अघड़ी पूरी तरह से मुसलमान को खास तौर से पसमांदा मुसलमान को भूल गई है कोल्हापुर में जो पिछले दिनों घटना हुई उससे मुस्लिम समाज में बहुत आक्रोश है अगर महा विकास अघड़ी आने वाले विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज को पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं देती है तो ओबीसी नेताओं ने कहा हम किसी तीसरे विकल्प को समर्थन देने पर भी विचार कर सकते हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ अली मंसूरी और शौकत भाई तंबोली ने की मौजूद रहे हसीब नदफ, हाजी मुशीर अंसारी, हाजी कालीम मंसूरी, रियाज भाई सलमानी, नौशाद शीकलगर, शब्बीर मंसूरी, सिकंदर नदाफ, सलीम नदाफ urf DK, सादिक मंसूरी पर बड़ी संख्या में ओबीसी पसमांदा समाज के लोग-
नजमा खान कि रिपोर्ट: Mobile :9967499595