शिर्डी में चल रहे NCP के शिविर में सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा हुए शामिल

0
2

पार्टी सुप्रीमों शरद पवार के हाथों NCP की घड़ी बांधा, इसे राजनीतिक जानकर सही समय सही फैसला करार दे रहे हैं
महाराष्ट्र राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना शिंदे गुट BJP और अजित गुट को तगड़ा झटका लगा है. आज सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, आज अचानक NCP के शिर्डी शिविर पहुंच कर NCP सुप्रीमों शरद पवार के नेतृत्व में एक बार फिर आस्था दिखाते हुए NCP में शामिल हो गए हैं…
*म्हात्रे के घर पहुंचे थे पवार*
पिछले महीने सुरेश म्हात्रे के यहां शादी कार्यक्रम में NCP सुप्रीमों के पहुंचने के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह NCP में जल्द शामिल होंगे और हुआ भी वही जिसका अनुमान था.
*MVA प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें तेज*
शरद पवार जब से सुरेश म्हात्रे के घर पहुंचे थे तभी से MVA प्रत्याशी के तौर पर भिवंडी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी. और हाल के दिनों में लगातार भिवंडी लोक सभा सीट पर NCP की दावेदारी से इस बात को बल मिलने लगा था कि वह NCP में शामिल होकर MVA के प्रत्याशी के तौर पर लोक सभा चुनाव के समर में उतर सकते हैं. और अब लगभग पूरी पिक्चर साफ़ होती नजर आ रहीं है.
*बाल्या मामा इससे पहले कांग्रेस के टिकट की कर चुके है कोशिश*
सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का टिकट पाने के लिए भिवंडी से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी में काफी जोड़ तोड़ किया था और लगभग भिवंडी मनपा के तीन दर्जन नगर सेवकों का सर्मथन भी मिल चुका था मगर एन समय पर टिकट सुरेश टावरे को मिल गया था मगर वह मोदी लहर में BJP प्रत्याशी से बड़े मार्जिन से चुनाव हार गए थे.
*कई पार्टियों में रह चुके है बाल्या मामा*
सुरेश उर्फ म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा एमएनएस ( महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) शिव सेना, और NCP शिव सेना शिंदे गुट के बाद फिर NCP में शामिल हो गए हैं और सभी दल के कार्यकर्ताओं में उनकी अच्छी-खासी पैठ है..
*भिवंडी लोक सभा सीट के शहरी और ग्रामीण अंचल में है अच्छी पकड़*
सुरेश उर्फ बाल्या मामा के बारे राजनीतिक जानकारों के अनुसार पूरे लोक सभा इलाके में उनकी अच्छी-खासी पकड़ है और शहर में सभी दल नगरसेवको के अलावा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उनकी पैठ है जिसके दम पर वह मजबूत चुनाव लड़ सकते है. समाज के हर तबके में अच्छी-खासी पकड़ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here