विधान सभा चुनाव को लेकर शहर में सियासी घमासान शुरू

0
6

भिवंडी के पूर्व मेयर विलास आर. पाटिल कांग्रेस में शामिल

(दानिश आज़मी)

भिवंडी के पूर्व मेयर विलास आर. पाटिल ने तमाम सियासी उठापटक के बीच आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए है. बड़े लाव लश्कर के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं और अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुँचे और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले के हाथों पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया…

विलास आर पाटिल शहर की राजनीति के एक ऐसे महारथी है जिन्होंने 4 सीट लेकर BJP को साथ लेकर कांग्रेस के 18 नगर सेवकों से बग़ावत करवा कर अपने साथ लेकर अपनी पत्नि प्रतिभा विलास पाटिल को साल 2020 में मेयर बनाने में सफल रहे थे.
और उसी बग़ावत के के बाद 47 नगरसेवक वाली कांग्रेस टूट कर पूरी तरह बिखर गई है.
बागियों का एक धड़ा NCP ( SP) और NCP अजित पवार गुट में शामिल है.

और बग़ावत करवाने वाले शहर के सियासी महा बलि ने आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए भिवंडी पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनने की जुगत में एक नयी सियासी बिसात बिछा दिया है….
धन बल, बाहुबल के दम पर भिवंडी मनपा पर राज करने वाले विलास आर पाटिल की नजर विधान सभा पर है. मगर एन चुनाव तक कितना सियासी समीकरण बनता बिगड़ता है वो तो आने वाला समय तय करेगा…

चौघुले V/S पाटिल चुनाव होने के आसार

मौजूदा बीजेपी विधायक महेश चौघुले से विलास आर. पाटिल के बीच अदावत खुल कर सामने आ गयी है. पाटिल के साथ बीजेपी का एक धड़ा भी अंदर खाने लगा हुआ है. दो बार से इस सीट से BJP विधायक चौघुले के सामने पाटिल अभी से कड़ी चुनौती दे रहे हैं, मगर ईन सब के बीच शहर की राजनीतिक समीकरण दोनों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

फ़िलहाल चुनावी समर में कूदने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक सम्भावित प्रत्याशियों के नाम शहर की फ़िजा में तैर रहे हैं. मगर असली स्थिति का अंदाजा पार्टियों के गठजोड़ और प्रत्याशियों के एलान पर टिका है नामांकन के बाद ही असली पिक्चर साफ़ होगी…

पिछले चुनाव का असर इस बार दिखाई दे सकता है

2019 के विधान सभा के चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी के शहर अध्यक्ष रहे संतोष एम. शेट्टी कांग्रेस में शामिल होकर भिवंडी पूर्व विधान सभा के टिकट लेकर चुनाव लड़ने मे कामयाब हो गए थे
मगर उसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस इस सीट पर तीसरे और शिव सेना दो बार के विधायक रूपेश म्हात्रे महज 1300 वोटों से चुनाव हार गए और समाजवादी पार्टी की सायकल दौड़ पडी और दूसरी पार्टी के नेता को टिकट देने के चलते पूर्व पश्चिम दोनों सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई. पश्चिम का मुकाबला बीजेपी के महेश चौघूले और AIMIM समर्थित प्रत्याशी खालिद गुड्डू के बीच रहा. मुस्लिम मतदाताओं ने AIMIM समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जमकर मतदान किया था. और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शोएब गुड्डू 2014 के मुकाबले काफी कम वोटों पर सिमट गए.

भिवंडी लोकसभा सीट से NCP (SP) को मिली जीत के बाद विधान सभा सीट पर दावेदारी

हालिया लोकसभा चुनाव में NCP SP को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी के हौसले काफी बुलंद हैं. पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने भिवंडी की एक विधान सभा सीट पर अपनी दावेदारी जाहिर किया उनके इस कदम से MVA के घटक दल काफी परेशान है और दावेदारी पर जल्द निर्णय होने की संभावना है.
भिवंडीचे माजी महापौर विलास पाटील यांचा काँग्रेस पक्षात प्रवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here