राजू वर्लीकर आउट, बालाराम ईन

0
2

भिवंडी मनपा आयुक्त प्रशासक अजय वैद्य ने आज देर शाम प्रभाग समिति 5 के सहायक आयुक्त और पांचों प्रभाग के सह नियंत्रण अधिकारी के पद पर तैनात राजू वर्लीकर का तबादला आपातकालीन विभाग के विभाग प्रमुख के तौर पर करते हुए. सहायक आयुक्त प्रशासन आपातकालीन विभाग प्रमुख बाला राम जाधव को सहायक आयुक्त प्रभाग समिति 5 के अलावा पांचों प्रभागों के सह नियंत्रण अधिकारी के पद पर तैनात कर दिया है. जब कि वहीँ दूसरी तरफ अजय म्हाडिक को प्रशासन अधिकारी बी जी पी दवाखाना और सहायक आयुक्त प्रशासन का अतरिक्त कार्यभार सौंपा है. राजू वर्लीकर के तबादले की ख़बर मनपा मुख्यालय से लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रहीं है. जब कि राजू की हनक के शिकार लोगों में खुशी का माहौल है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here