मुंब्रा में बाबा रामदेव के नफरती बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
4

मुंब्रा युसुफ पूरी : मुंब्रा में  गुलाब पार्क इलाके में मुस्लिम विरोधी आंदोलनकारी बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध किसी राजनीति पार्टी के बैनर तले नहीं था. स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवक नूरुद्दीन नाईक की और से किया गया। इस प्रदर्शन में जफर नौमानी, हाफिजा नाइक सहित सामाजिक कार्यकर्ता नेहा नाइक के अलावा स्थानीय समाजसेवी और लोग मौजूद थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार

एक सभा को संबोधित करते हुए रामदेव ने मुसलमानों पर खूब अभद्र टिप्पणियां की,  रामदेव जो खुद को योग गुरु कहते है और लोग इनका नाम से पहले बाबा लगाते है। लेकिन माना जाता है कि असल मे ये है बिजनेसमैन। जिन्हें मार्किट की रेत की तो परख है ही साथमे नफरत किस हिसाब से बाटनी है इसका भी खूब अंदाजा है। इस मौके पर नूरुद्दीन नाइक ने कहा कि अडानी के पूरे घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रामदेव ने ऐसा बयान दिया है। कहा कि रामदेव राजस्थान के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने मुसलमानों के धर्म , टोपी, दाढ़ी मूछ किसी को भी नही छोड़ा। एक-एक कर अपने मन के पूर्वाग्रह उगलते चले गए। कहने लगे कि मुसलमान सुबह की नमाज पढ़ते है। उसके बाद उनके बाद उनसे पूछो की तुम्हारा धर्म क्या कहता है ? तो वह कहेगा बस 5 बार नमाज पढ़ो, उसके बाद मन मे जो आए वो करो। मुस्लिम समाज मे बहुत से लोग ऐसा करते है लेकिन नमाज जरूर पढ़ते है। रामदेव इसके बाद ईसाई धर्म पर बोले चर्च में जाओ और दिन में मोमबत्ती जलाकर  ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ। कहा की वैसे खुद  को बाबा की संज्ञा देने वाले रामदेव  ने पहली बार ऐसे बयान नही दिए है, कुछ दिनों पहले उन्होंने महाराष्ट्र में एक सभा मे महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। क्योंकि अब चुनाव आ रहा है। इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। मुसलमानों के खिलाफ इस तरह के नफरत भरे भाषण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए। ऐसी घृणित बयानबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमने यह विरोध संविधान के तहत और शांतिपूर्ण ढंग से किया है. हम पुलिस के उन सदस्यों की भी सराहना करते हैं जिन्होंने हमें विरोध करने की अनुमति दी और हमारा विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here