भिवंडी लोकसभा सीट से MVA गठबंधन ने सुरेश म्हात्रे को बनाया प्रत्याशी

0
5

NCP (शरदचंद्र पवार पार्टी) के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव, MVA कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह

दानिश आज़मी
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार पार्टी) के भिवंडी लोकसभा प्रभारी सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा को गुरूवार को भिवंडी लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने की है| सुरेश म्हात्रे को लोकसभा के उम्मीदवारी की घोषणा होते ही भिवंडी के एनसीपी समेत MVA कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।
बतादें कि बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटील को पहले ही भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाया गया हैं। लेकिन महाविकास आघाड़ी में भिवंडी लोकसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में खींचातानी शुरू थी| कांग्रेस पार्टी जहां भिवंडी लोकसभा सीट को कांग्रेस की तरफ से इसे पारंपरिक सीट बताकर दावा किया जा रहा था| वहीं एनसीपी कार्यकर्ताओं को शरद पवार पर विश्वास था कि इस बार भिवंडी लोकसभा की सीट एनसीपी को मिलेगी| आखिरकार गुरुवार को एनसीपी ने भिवंडी लोकसभा से सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है|
सुरेश म्हात्रे इससे पहले 2009 में भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वहीं 2014 में एमएनएस (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) ने भिवंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। मगर उक्त लोकसभा चुनाव में बीजेपी से कपिल पाटील भारी मतों से चुनाव जीत कर संसद पहुँचे थे| बीजेपी के कपिल पाटील को 4,11,070, कुल 46.9 प्रतिशत, कांग्रेस के विश्वनाथ पाटील को 3,01,620 यानी 34.4 प्रतिशत एवं एमएनएस के सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा को 93,647 यानी 10.7 प्रतिशत वोट मिला था|
2019 के चुनाव में सांसद कपिल पाटील महायुति में बीजेपी और शिवसेना के उम्मीदवार थे| उस समय म्हात्रे ने सार्वजनिक तौर पर कपिल पाटील का विरोध जताया था| उसके बाद से ही सुरेश म्हात्रे और कपिल पाटील के बीच राजनीतिक अदावत है| 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटील के विरुद्ध एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से सुरेश म्हात्रे को उम्मीदवार घोषित किया है| जैसे ही बाल्या मामा की उम्मीदवारी की घोषणा की गई, भिवंडी में उनके कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, ढोल बजाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा, एनसीपी प्रत्याशी महाविकास अघाड़ी में शामिल सभी नेताओं के साथ आदरणीय शरदचंद्र पवार जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है| उसे कहीं भी जाने न देते हुए भिवंडी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर भाजपा प्रत्याशी को हराकर हम निश्चित रूप से जनता की सेवा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here