भिवंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के इच्छुक प्रत्याशी का फोटो शाप करके नाम हुआ VIRAL, सोशल मीडिया पर बढ़ा सियासी तापमान,

0
0

कांग्रेसियों ने भी किया जमकर सोशल मीडिया पर Fake सूची को viral, कथित पत्रकार भी इसे आगे बढ़ाते देखे गए, सच्चाई मालूम होते ही पोस्ट डिलीट कर भाग खड़े हुए

दानिश आज़मी

महाराष्ट्र राज्य की 48 लोकसभा सीटों की बात करें तो 44 पर MVA india गठबन्धन के बीच तालमेल बनने की ख़बर है. जब कि MVA गठबन्धन के घटक दलों के बीच मुंबई की 2 सांगली और भिवंडी लोकसभा सीट को लेकर आपस में जबर्दस्त रार है. गठबन्धन का शीर्ष नेतृत्व इसे सुलझाने में लगा हुआ कई दौर मीटिंग के बाद भी 4 सीटों का बेंच उलझा हुआ है. MVA नेताओं की माने तो जल्द ही सभी सीटों का फार्मूला तय हो जाएगा. मगर उससे पहले कुछ कांग्रेसियों ने महाभारत शुरू कर दिया है जैसे 2019 में 35 कथित नगर सेवकों ने किया था. इसी बीच सबसे बड़ा ट्विस्ट रविवार शाम में आया कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट 13 से प्रत्याशी घोषित किया सूची में कुल तीन प्रत्याशी थे मगर उक्त सूची को किसी कथित शरारती तत्व ने भिवंडी लोकसभा सीट पर पैनिक फैलाने के लिए कांग्रेस पार्टी की जारी होने वाली सूची का फोटो शाप करके चंद्रपुर सीट की जगह भिवंडी लोकसभा करके दयानंद चोरघे का नाम लिख कर VIRAL कर दिया. मगर जिसने भी किया उसे थोड़ी भी सियासी जानकारी नहीं थी क्यों कि भिवंडी लोकसभा सीट संख्या 23 है न कि 13 सूचि के सोशल मीडिया पर VIRAL होते ही पूरे लोकसभा सीट पर सनसनी फैल गई हर कोई यह जानने का प्रयास करने लगा आखिर NCP शरद पवार गुट के सम्भावित प्रत्याशी सुरेश उर्फ बाल्या मामा का क्या हुआ? कब और कैसे ये सीट कांग्रेस कोटे में आयी ? जैसी तमाम बातों को जानने के लिए शहर की उत्सुक जनता ने एक दूसरे से कन्फर्म करने के चक्कर में FAKE सूची को VIRAL कर दिया इस काम को कुछ कांग्रेसी और कथित पत्रकार FAKE सूची को तेजी से सोशल मीडिया पर VIRAL करने लगे और इस सूचि को देख बारादरी यानी भिवंडी के लीडराबाद में बिन मांगे मुराद पूरी होता देख सबसे पहले मैं के चक्कर में कई कांग्रेसियों ने FAKE लिस्ट को सच का आधार मान कर दयानंद चोरघे को बधाई देना शुरू किया सूत्रों की माने तो लगातार मिल रही शुभकामनाओं के बाद दयानंद चोरघे ने भी कई से सूची माँगा कर देखा और प्रदेश के नेताओं को भेज जब कन्फर्म किया तो पूरी सूचि ही फर्जी निकल गई. मगर उसके बाद भी ये सिलसिला सोशल मीडिया पर थमा नहीं कई ने सच मानकर Facebook और ट्विटर भी डाल दिया मगर जब सच्चाई मालुम हुई तब तक देर हो चुकी थी मग़र उसके बाद कुछ ने सोशल प्लेट फार्म समेत Whatsapp से फर्जी पोस्ट डिलीट किया.
सबसे दिलचस्प तो ये है कि कई कथित वरिष्ठ पितामह पत्रकारों ने अपनी छीछालेदर होता देख पोस्ट डिलीट कर सन्नाटा मार लिया मगर कई लोगों ने फर्जी सूची viral करने का स्क्रीन शाट मार लिया है जिसके बाद वो सदमें में आ गए है. मगर आज के इस कृत्य से ये तय है कि भिवंडी लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है क्यों बीजेपी ने अपने दो बार सांसद और पंचायत राज मंत्री कपिल पाटिल पर विश्वास दिखाते हुए एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है मगर फ़िलहाल INDIA गठबन्धन अपने प्रत्याशी का एलान नहीं कर सकी है जब कि कई कांग्रेसी भिवंडी से दिल्ली तक मैराथन कर चुके है मगर संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद यूट्यूब पर अपना फफोला फोड़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here