उपायुक्त दीपक झिझाड ने 15 अधिकारीयों के विभागों में किया फ़ेर बदल, कुछ हुए खुश तो कुछ दिखे मायूस……
दानिश आज़मी
भिवंडी मनपा में आज का दिन क्लर्क और सहायक आयुक्तों और लंबे समय से प्रतीक्षा सूची ( W. L) की भूमिका में वाले सीनियर क्लर्को की भी मनोकामना मनपा आयुक्त प्रशासक अजय वैद्य ने पूरी करते हुए कुछ को प्रभाग तो कुछ को महत्व पूर्ण जिम्मेदारी देकर उनका कार्यक्षमता का आकलन करने का एक बड़ा जोखिम भरा फैसला लिया अगर उनका यह तजुर्बा कारगर साबित हुआ तो, मनपा प्रशासन की जिम्मेदारी सम्भालने वाले अधिकारियों की एक बड़ी लंबी फौज खड़ी होगी, जो आगामी वर्षो में बड़ी संख्या में सीनियर प्रभारी अधिकारियों के रिटायर हो रहे है जिनके स्थान पर काफी नए चेहरे तैनाती पा सकेंगे.वही दूसरी तरफ शासन ने एक और अतिरिक्त आयुक्त को दो वर्ष के लिए नियुक्त करने का आदेश दिया है कल यानी 4 दिसंबर को नगर विकास की उप सचिव प्रियंका कुलकर्णी छापवाले ने संजय हेर वाड़े को भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त के तौर पर नियुक्त करने का आदेश दिया है अब मनपा में दो अतिरिक्त आयुक्त होगें.
जब कि वही दूसरी तरफ 5 दिसंबर को उपायुक्त दीपक झिजाड़ ने
15 अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला कर दिया है. आदेशानुसार सहायक आयुक्त ( शिक्षण) विभाग का पद संभाल रहे रमेश बी.थोरात को प्र.उपायुक्त (कर) की जिम्मेदारी दी गई है। पानी पुरवठा विभाग के प्र.कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को यह पद संभालते हुए वाहन विभाग के नियंत्रण अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्र.कर मूल्यांकन व कर निर्धारण अधिकारी विभाग प्रमुख सुदाम जाधव को कर मूल्यांकन विभाग के आलावा पर्यावरण विभाग के नियंत्रण अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वही पर प्र. सहायक आयुक्त प्रभाग समिति एक तथा क्रीड़ा व सुरक्षा विभाग प्रमुख पद से इन्हें मुक्त कर दिया गया है। लेखा विभाग प्र.कार्यालयीन अधीक्षक पद संभाल रहे सुधीर संपत गुरव को हटाकर प्रभाग समिति क्रमांक -2 के प्र.सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। वही पर यह पद संभाल रहे फैसल तातली को प्र.सहायक आयुक्त (आरोग्य) पदभार का कार्यभार सौंपा गया है। प्रभाग समिति क्रमांक -2 के प्र.कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम मुमताज़ अ.शेख को हटाकर उन्हें प्रभाग समिति क्रमांक एक का प्र.सहायक आयुक्त बनाया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन के प्र.सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे को हटाकर उन्हें विद्युत विभाग में कार्यालयीन अधीक्षक नियुक्त किया गया है। विद्युत विभाग के प्र.कार्यालयीन अधीक्षक राकेश वानखेडे को लेखा विभाग का प्र. कार्यालयीन अधीक्षक बनाया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक -2 के लिपिक प्रकाश रामचंद्र वेखंडे को प्र.समाज कल्याण, महिला व बाल कल्याण, एन यू एल एम विभाग प्रमुख बनाया गया है। यह पद संभाल रहे स्नेहल पुर्णार्थी को जनगणना विभाग, वाचनालय विभाग प्रमुख बनाया गया है। माहिती व जनसंपर्क विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले को अपना पद संभालते हुए प्र.क्रीड़ा विभाग प्रमुख व प्र.सुरक्षा विभाग प्रमुख का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्र.भांडारपाल, भांडारगृह (आरोग्य) अनिल पांडुरंग आव्हाड को प्रभाग समिति क्रमांक -02 का प्र. कार्यालयीन अधीक्षक बनाया गया है। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक -5 के लिपिक मुजीब मस्तीम को प्र.भांडारपाल, भांडारगृह (आरोग्य) बनाया गया है। प्र.परवान व जाहिरात विभाग प्रमुख प्रकाश शिवाजी राठौड़ अपना पद संभालते हुए प्रभारी मार्केट विभाग प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।