भिवंडी मनपा के कर मुल्यांकन विभाग एंटी करप्शन ब्योरे छापा

0
1

प्रभारी कर मुल्यांकन अधिकारी सुदाम जाधव और लिपिक किशोर किने गिरफ्तार, एक महिला लिपिक की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं ACB अधिकारी

भिवंडी निजाम पुर शहर महा नगरपालिका के कर मूल्यांकन विभाग के प्रभारी अधिकारी सुदाम जाधव, लिपिक किशोर किने, प्रभारी अधीक्षक, सायरा नायगाँव स्थित एक इमारत को टैक्स लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग रहे थे शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत ACB से किया नवीं मुंबई ACB की टीम ने आज दोपहर डेढ़ लाख रुपये लेते रंगे हाथों किशोर कि ने और सुदाम जाधव को गिरफतार कर लिया है जब कि सायरा की संलिप्तता की जांच में जुटे है, अभी भी ACB की टीम मनपा मुख्यालय के छठे माले पर कर मूल्यांकन विभाग में जांच पड़ताल कर रहे हैं… एंटी करप्शन ब्यूरो ट्रेप के बाद पूरे मनपा मुख्यालय में खलबली मच गई है भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी दोपहर लंच के बाद से ऑफिस छोड़ कर फ़रार हो गए हैं…. जब कि हाल के महीनों में मनपा के टैक्स विभाग को मछली बाजार में तब्दील करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होने वाली इस कारवाई को लेकर शहर में मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है… मनपा सूत्रों के अनुसार ACB के जाल में गिरफ्तार होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के पास से डेढ़ लाख के अलावा भी कैश बरामद हुए है.. ACB की टीम गहन जांच पड़ताल में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here