फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार संतोषी को जामनगर कोर्ट ने सुनाई 2 साल जेल की सजा, देनी होगी 2 करोड़ की फाइन

0
1

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाते हुए और चेक के अमाउंट की दोगुनी रकम यानी 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है.

राजकुमार संतोषी ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से 1 करोड़ रुपये उधार लेने के बाद पैसे नहीं चुकाए थे. ऐसे में अशोकलाल ने प्रोड्यूसर पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज किया था. इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.

मामला साल 2015 का है. 2019 में राजकुमार संतोषी जामनगर कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए थे. इसके बाद अशोकलाल के वकील ने बताया था कि राजकुमार संतोषी और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड्स हैं. 2015 में लाल ने संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे. इस कर्ज को चुकाने के लिए संतोषी ने लाल को 10 लाख रुपये के 10 बैंक चेक दिए थे, जो दिसंबर 2016 में बाउंस हो गए.

इस पर अशोकलाल ने राजकुमार संतोषी को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. जब दोनों के बीच बात नहीं हो पाई तो लाल ने जामनगर कोर्ट में मामला दर्ज करवा दिया था. इस मामले के दर्ज होने के बाद 18 सुनवाईयों में राजकुमार संतोषी कोर्ट नहीं पहुंचे थे. शुरुआत में कोर्ट ने संतोषी से कहा था कि उन्हें हर बाउंस हुए चेक के लिए पीड़ित को 15 हजार रुपये देने होंगे. लेकिन अब कोर्ट ने गंभीर फैसला सुनाते हुए उन्हें अपने लिए उधार की दोगुनी रकम अशोकलाल को चुकाने का फैसला सुनाया है.

67 साल के राजकुमार संतोषी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने सनी देओल समेत शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार संग कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने ‘खाकी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘दामिनी’ संग कई फिल्मों का निर्माण किया है. साथ ही उन्होंने ‘पुकार’, ‘लज्जा’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्मों को लिखा भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here