नासिक पुलिस ने ड्रग मामले में जिस आरोपी सलमान फालके को गिरफ्तार किया था, वह शानू पठान का खास कार्यकर्ता है

0
5

शिवसेना के मंत्रियों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर हंगामा मचाने वाली सांसद सुप्रिया सुले और विधायक जितेंद्र आव्हाड को इन तस्वीरों और आरोपियों से अपनी नजदीकियों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए – मनीषा कायंदे 

अगर महाराष्ट्र में ऐसी चीजें पनप रही हैं तो इसे रोका जाना चाहिए, अगर इनके पीछे कोई राजनितिक हाथ है तो उनकी भी जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए – मनीषा कायंदे

नासिक ड्रग मामले में ललित पाटिल को गिरफ्तार किया गया. उस वक्त 2020 में ललित मोदी के उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता होने का खुलासा हुआ था, शायद अब भी उनके कार्यकर्ता हैं.  उनके हाथों में बंधे शिवबंधन की तस्वीरें भी हम सब ने देखी हैं. इस जांच के दौरान सात-आठ नाम और सामने आये. इनमें बड़ा नाम सलमान फालके का भी था, जिनके पास 54 ग्राम एमडी ड्रग पाया गया था. इसी सलमान फालके की ठाणे महानगरपालिका के विपक्षी नेता शानू पठान, पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड और सांसद सुप्रिया सुळे के साथ खिचाई हुई तस्वीरें मिली है। शिवसेना के मंत्रियों पर बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाने वाले जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुले ने  ड्रग मामले में एक आरोपी के साथ तस्वीरें कैसे लीं, उस आरोपी के साथ उनका क्या सम्बन्ध  हैं, इसका स्पष्टीकरण जितेंद्र आव्हाड और सुप्रिया सुळे को देना चाहिए, ऐसी मांग शिवसेना की सचिव और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने आज मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.

मनीषा कायंदे ने आगे कहा कि ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं. हम बस इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं. पुलिस का काम आरोपी को ढूंढना है. इस संबंध में गृह मंत्री ने पुलिस को सख्त आदेश दिये हैं. हमें यह पता लगाना होगा कि ये आरोपी किसके करीबी हैं, क्या इनके पीछे कोई राजनितिक हाथ है। अगर महाराष्ट्र में ड्रग्स जैसी चीजें पनप रही हैं तो इसे समय रहते रोका जाना चाहिए. अगर इनके पीछे कोई राजनितिक हाथ है तो हमारी मांग है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.’

Tried to contact Jetender Awhad and Shanu Pathan but their phones are not reachable .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here