(आबिद नक़वी,पॉलिटिकल एडिटर)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार अपने संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मज़बूत करने में जुट गई है। गुरुवार को पार्टी के महाराष्ट्र के मुख्यालय में पार्टी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें एनसीपी(अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी मौजूद थे। श्री मेंहदी ने इस मौके पर गुजरात राज्य के तेज-तर्रार और कर्मठ नेता मुफ़ीस अहमद अनीस अहमद अंसारी को गुजरात प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर सचिव के पद की ज़िम्मेदारी सज्जाद उसमान भाई मंसूरी (सज्जाई भाई) को दी गई है।
इन नेताओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए श्री मेंहदी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, उन्हें पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और पार्टी के राष्ट्रीय नेता शरद पवार साहब के हाथों को मज़बूत करने की हिदायत दी है।
इस मौके पर एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीम सिद्दीक़ी, एनसीपी-अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिलक़ीस शेख़, राष्ट्रीय महासचिव वारिस सलीम ख़ान, मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष सिराज अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद नासिर, वरिष्ठ नेता राशिद ख़ान, ऐडवोकेट ज़ीशान अहमद और मेराज चौधरी मौजूद थे।